2023 Vastu Tips:  2023 की शुरूआत नया के अब कुछ ही दिन बचे हैं। साल 2023 की शुरूआत से पहले यदि आप घर में ये 5 शुभ चीजें ले आएं तो घर सकारात्‍मकता ऊर्जा से भर जाएगा। इससे पूरे साल घर में सुख-समृद्धि रहेगी। इन 5 चीजों को वास्‍तु शास्‍त्र और ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत शुभ बताया गया है क्‍योंकि ये शुभ प्रतीक समुद्र मंथन से निकले थे। इन शुभ प्रतीकों के घर में रहने से पूरे साल पैसों की बरसात होगी यानि कि घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी। हमेशा मां लक्ष्मी का आर्शीवाद रहेगा।

पारिजात के फूल

पारिजात का पेड़ भी समुद्र मंथन से निकला था। भगवान विष्‍णु को पारिजात के फूल बेहद प्रिय हैं. जिन घरों में पारिजात का पेड़ हो या भगवान विष्‍णु को पारिजात के फूल चढ़ाए जाते हों, उस घर में हमेशा खुशहाली रहती है।

अमृत कलश

समुद्र मंथन अमृत कलश भी निकला था, जिसे पाने के लिए देवताओं और असुरों में युद्ध भी छिड़ गया था। आखिर में भगवान श्रीहरि ने मोहिनी का रूप धारण किया और अमृत कलश को असुरों से बचाया। मान्‍यता है कि जिस घर में अमृत कलश की स्‍थापना की जाए, वहां ना तो कभी कोई दुख रहता है और ना ही पैसों की तंगी रहती है।

 

ये भी पढ़े:- Richa Chadha के ‘Galwan’ ट्वीट पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफी

 

उच्चै:श्रवा घोड़ा

समुद्र मंथन में उड़ने वाला घोड़ा उच्चै:श्रवा घोड़ा भी निकला था। सफेद रंग के इस घोड़े की मूर्ति या तस्‍वीर घर में लगाना बहुत लाभ देती है। इससे घर में सकारात्‍मकता रहती है।

ऐरावत हाथी

ऐरावत हाथी को हाथियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। ऐरावत हाथी सफेद रंग का होता है और इंद्र देव का वाहन है। ऐरावत हाथी की मूर्ति घर में रखना सौभाग्‍य, सुख, वैभव देता है।

पांचजन्य शंख

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में पांचजन्य शंख भी शामिल है। भगवान विष्‍णु पांचजन्‍य शंख धारण करते हैं। घर के मंदिर में इस शंख का होना बहुत शुभ फल देता है। घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है। खूब धन-वैभव रहता है।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य