Ajay Devgn Drive Scooty: अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म Drishyam 2 ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म ने अभी तक 236.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म अब भी सिनेमाघर तक दर्शकों को खींच रही है। दर्शकों को भी यह फिल्म खूब पंसद आ रही है। फिल्म की सफलता के बाद अजय ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग का हाल ही एक वीडियो अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडिया में अजय देवगन तेजी से स्कूटी दौड़ा रहे हैं और भीड़ उनके पीछे भाग रही है।

ये भी पढ़ें:- An Action Hero: फिल्म में आयुष्मान का अलग अंदाज, फिल्म रिव्यू

अजय की फिल्म ‘भोला’ साउथ मूवी ‘कैथी’ (Kaithi) का हिन्दी रीमेक है। साउथ फिल्म में कार्थी (Karthi) ने लीड रोल ​प्ले किया था। हिंदी रीमेक में अजय लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वे शिवभक्त के तौर पर दिखाई देंगे। अजय ने इसकी शूटिंग से जो ​वीडियो शेयर किया है, उसमें वे बिना हेलमेट भीड़ के बीच में से स्कूटी ले जा रहे हैं। वहीं, भीड़ उनकी फोटोज क्लिक करने लिए पीछे भाग रही है।

 

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य