अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का मराठी फिल्म ‘Vedant Marathe Veer Daudale Saat’ में फर्स्ट लुक फैंस को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Degvn) को भी पसंद आ रहा है। महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। पहली बार मराठी फिल्म में हाथ आजमा रहे अक्षय का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, अजय ने भी फिल्म को लेकर अपने दिल की बात कही तो अक्षय कुमार ने शुक्रिया कहने में देर नहीं लगाया।

दरअसल, अजय देवगन ने ट्विटर पर अक्षय कुमार का छत्रपति शिवाजी महाराज का गेटअप देख तस्वीर शेयर की और लिखा ‘डियर अक्षय कुमार आपको मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे दौड़ले सात’ में महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वह मेरे फेवरेट मराठा हीरो हैं और मुझे खुशी है कि इस महान योद्धा को सलामी देती हुई एक और फिल्म बनाई जा रही है’। अजय देवगन के इस पोस्ट और तारीफ से अक्षय कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तुरंत ही अजय के ट्वीट को रिट्वीट कर आभार जताते हुए लिखा –थैंक यू भाई’।

ये भी पढ़े:- अक्षय कुमार ​का मराठी फिल्म में डेब्यू , शुरू की फिल्म की शूटिंग, जानिए फिल्म का नाम

शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस मराठी फिल्म की शूटिंग की जानकारी देते हुए लिखा है ‘आज मैं मराठी फिल्म वेदत मराठे वीर दौड़ले सत की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका निभा पा रहा हूं। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माता जिजाऊ का आशीर्वाद लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें’। ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी।

दृश्यम 2 का मना रहे जश्न

अजय देवगन भी इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। अजय की फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य