Amroha Suicide Case: जन्मदिन पर बांटी गई टॉफियों को लेकर छोटे भाई से विवाद होने पर 11वीं के छात्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बलिया निवासी एक फैक्टरी कर्मी गजरौला में सहकारी समिति के पीछे रहता है। उसके दो बेटे हैं। एक बेटा 11वीं का छात्र था। शुक्रवार को उसका जन्मदिन था, जिसे धूमधाम से मनाया गया। रात में बेटे के जन्मदिन की दावत खाने के बाद उसके पिता ड्यूटी पर चले गए। डीजे बंद होने पर 11वींं के छात्र का छोटे भाई से टॉफियों को लेकर विवाद हो गया।
छोटा भाई और मां नीचे सो गए, जबकि 11वीं का छात्र ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया, जहां उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। शनिवार की सुबह उसका शव फंदे पर झूलते देख परिजन बेसुध हो गए। पुलिस को सूचना दिए बिना ही तिगरी गंगा तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़े:- Big Boss-16: साजिद खान और अर्चना गौतम हुए आमने—सामने, सलमान खान ने जमकर लगाई दोनों की क्लास
कॉलेज में सहपाठियों को बांटी थी टॉफी
जन्मदिन पर छोटे भाई से तकरार के चलते मौत को गले लगाने वाला 11वीं का छात्र पढ़ाई लिखाई में होशियार था। कॉलेज के छात्रों से अच्छी दोस्ती थी। जन्मदिन पर वह कॉलेज गया तो उसने साथियों को टॉफियां बांटी थीं। टॉफियों की संख्या को लेकर उसका घर में छोटे भाई से विवाद हो गया था।