An Action Hero: आयुष्मान खुराना की परदे पर हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश रहती है। यह फिल्म एन एक्शन हीरो में टाइटल के अनुरूप अप्रत्याशित कारनामें करते दिखे हे। इसमें एक्शन के साथ थ्रिलर का तड़का भी लगाया गया है। पब्लिक का गुस्सा, मीडिया ट्रायल, बॉयकॉट बॉलीवुड को सिचुएशन के साथ कनेक्ट किया है। हीरो व विलेन के बीच फैंस आफ एक्शन ही नहीं, डायलॉग्स से भी दिखाया है, जो रोचक है। खामियों को इग्नोर कर दें और दृश्यों में लॉजिक नहीं तलाशे तो यह मसाला एंटरटेनर है।
डायरेक्शन
कहानी रोचक है, पर आगे चाकर हाफने लगती है। पटकथा में सस्पेंश और टन्र्स कौतूहल जगाए रखते है। डायलॉग्स और बैंकगाउंड स्कोर मजबूत पहलू है। अनिरूद्ध कज डायरेक्शन स्मार्ट है।
आयुष्मान की एक्टिंग
आयुष्मान खुराना ने एक्शन हीरो के रूप में नई कोशिश की है। जयदीप के साथ उनका चूहे—बिल्ली जैसा खेल रोमांचक है। जयदीप की बॉडी लेग्वेज और पंचलाइन की टाइमिंग गजब है। अक्षय का कैेमियों ठीक है। सपोर्टिग कास्ट का काम ओके है।
कहानी
फेमश एक्शन हीरो मानव की फिल्म की शूटिंग हरियाणा में चल रही है। स्थानीय निगम पार्षद भूरा का भाई विक्की, मानव के साथ फोटों खिंचवाने के लिए कई घंटों से इंतजार कर रहा है। परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि मानव के धक्के से विक्की की मौत हो जाती है। पुलिस से बचने के लिए मानव लंदन भाग आता है। इधर, अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए भूरा भी लंदन आ जाता है।