arjun kapoor new movie

 

Arjun Kapoor New Film : Arjun Kapoor ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी नई ​फिल्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। फैंस अर्जुन की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साटेड हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने फैंस को अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है।

वैसे ये पहली बार होगा कि अर्जुन कपूर, रकुल और भूमि पेडनेकर एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। अर्जुन की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही अर्जुन से फिल्म को लेकर सवाल कर रहे हैं। अर्जुन कपूर की इस फोटो पर फैंस के साथ-साथ खुद रकुल प्रीत ने भी रिएक्ट किया है। एक्टर की इस पोस्ट पर रकुल ने लिखा, “अरे वाह !! (रेड हार्ट इमोजी) मुझे आपके राइट साइड वाली लड़की से प्यार है.”

 

बात अगर अर्जुन के इंस्टाग्राम पोस्ट की करें तो अर्जुन ने रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी शेयर की है. इस फोटो में तीनों ही एक्टर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जहां रकुल ने पाउट बनाया है, वहीं अर्जुन और भूमि ने अपनी उंगलियों से विक्ट्री का साइन शो किया है. इस फोटो में रकुल और भूमि ने हैवी एथनिक ईयररिंग्स पहने हुए है. जबकि अर्जुन ने स्वेटशर्ट पहनी हुई है और वो इन दोनों एक्ट्रेस के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें– Suryakumar Yadav Icc Ranking: सूर्याकुमार यादव की चमक बरकार, ICC रैंकिंग में नंबर-1

 

अर्जुन कपूर ने अपनी इस पोस्ट में बेहद शायराना अंदाज में फिल्म की ऐनाउंसमेंट की है. वैसे अपनी इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है. लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिक्चर आधी से ज्यादा डन है. डायरेक्टर साब भी बहुत मजेदार है. हमारी जोड़ियां तन तना तन है. टाइटल को लेकर भी जल्द खुलासा करेंगे. हमारे प्रोड्यूसर नंबर 1 है’.

arjun kapoor

(फोटो साभार: Instagram- arjunkapoor)

जानकारी के लिए बता दें इन दिनों अर्जुन कपूर के पास कई फिल्में हैं, जिनमें वह नजर आने वाले हैं. भूमि के साथ वह ‘द लेडी किलर’ में भी नजर आएंगे. जिसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा वह निर्देशक आसमान भारद्वाज की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कुट्टी’ में राधिका मदान, तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आएंगे.आखिरी बार अर्जुन तारा सुतारिया के साथ ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे.

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य