Azad Singh New Record: फीफा वर्ल्ड कप—2022 का जादू आजकल फैंस के सिर चढ़ कर रहा है। इसी बीच झुंझनू के बड़ागांव में 55 वर्षीय सेना के रिटायर्ड सुबेदार मेजर आजाद सिंह शेखावत भी नया रेकॉर्ड बनाने को तैयार है। उन्होने फुटबॉल को लेकर कई वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाए है। लोग उन्हें फुटबॉल वाले आजाद सिंह के नाम से जानते है। उनकी फुटबॉल को लेकर दिवानगी देखते ही बनती है। उन्होंने 2013 में सिर पर बोतल रखकर 6:32 घंटे साइकिल चलाने का पहला रेकार्ड बनाया, जो लिम्का बुक में दर्ज हुआ। आजाद सिंह शेखावत 2023 में फुटबॉल सिर पर रखकर सौ किलोमीटर साइकिल चलाने का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने को तैयार है।
ये भी पढ़े:-Sensex Today : सेंसेक्स ने लगाई लंबी छंलाग, निफ्टी ने भी बनया नया रिकॉर्ड
कई रिकॉर्ड हैं आजाद सिंह के नाम
आजाद सिंह ने 2014 में फुटबॉल सिर पर रखकर 8 घंटे 32 मिनट में 45 किलोमीटर चले और बांग्लादेश के अब्दुल हलीम का 15 किलोमीटर का रेकॉर्ड तोड़ दिया। 2017 में फुटबॉल सिर पर रख 100 मीटर फास्ट रनिंग 17़07 सैकंड में पूरी कर अमरीका के डेनियल केटिंग का 18.53 सैकंड का रेकॉर्ड तोडा। आजाद सिंह ने सिर पर फुटबॉल रखकर बाइक पर 60 किलोमीटर का सफर तय किया है।
फुटबॉल से लगाव
आजाद सिंह ने 17 साल की उम्र मे सेना में भर्ती हुए और 2018 में सेवानिवृत हो गए। सेना में भी उन्होंने फुटबॉल का साथ नहीं छोड़ा। खाली समय में फुटबॉल लेकर अभ्यास करते थे। उनके पिता वॉलीबॉल के नेशनल खिलाड़ी रह चुके है।