Beauty Shopping Tips: ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपको नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी आपको सेलिब्रिटीज शानदार मेकअप लुक दिखाते या नया प्रोडक्ट्स लॉन्च करते नज़र आ जाएंगे। ऐसे में हम स्मार्ट तरीके से खरीदारी करने के लिए आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है। सबसे स्मार्ट ब्यूटी शॉपिंग टिप्स शेयर कर रहे हैं।

स्किन के अनुसार करें चुनाव

ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करे जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो, और अच्छी गुणवत्ता का हो, क्योंकि आप जो भी मेकअप लगाते हैं वह आपकी स्किन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना महत्वपूर्ण आपके पेट के लिए अच्छा भोजन। ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है कई बार केमिकल के बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं। केमिकल रिएक्शन के कारण कई तरह की बीमारी भी हो सकती है।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय बरतें सावधानी

कई मेकअप, हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अन्य के समान फॉर्मूलेशन, शेड्स और टेक्स्चर होती है, जिनकी कीमत अधिक किफायती होती है। ऐसे में रिसर्च करें औऱ ऐसे प्रोडक्ट्स की खरीदारी करें, जो उन महंगी चीजों के समान कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स में उपलब्ध हों।

अपने प्रोडक्ट का पूरा इस्तेमाल करें

अपने प्रोडक्ट का उपयोग करने का सबसे सस्ता तरीका हर आखिरी बूंद को खत्म करना है। पैन को पाउडर से मारें, जार और बोतलों के निचले हिस्से को साफ करें और अंदर जाने के लिए ट्यूबों को काटें और प्रोडक्ट्स का पूरी तरह से यूज करें ताकि वास्तव में आपके पैसे का मूल्य प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़ें: चावल का आटा लगाएं दाग-धब्बे हटाएं, जानिए चावल के आटे के फायदे

अपनी स्किन टाइप जानें

कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप को पहचाने और उसके अनुसार ही खरीदें। दुकानदार के बहकावे में न आएं। अपना स्किन टाइप जानने के लिए आप ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं जो आपको आपकी सटीक स्किन टाइप जानने में मदद कर सकता है।

पैच टेस्ट करें

अगर आपकी स्किन संवेदनशील है तो ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके लिए अपनी कलाई या फिर कान के पीछे वाले हिस्से में पैच टेस्ट लें। अगर आपको खुजली या दाने जैसी कोई समस्या होती है तो उसे ना खरीदें। किसी भी एलर्जी के मामले में, त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

प्रोडक्ट में इंग्रीडियंट्स की लिस्ट हो

यह जरूरी नहीं कि जो सौंदर्य प्रसाधन आप खरीद रहें हैं उसमें सभी इंग्रीडियंट की जानकारी हो। लेकिन कुछ इंग्रीडियंट्स आपकी जानकारी में होते हैं। जिन्हें आप पहले किसी अन्य कॉस्मेटिक में इस्तेमाल कर चुके हों। उनकी खुशबू और कुछ प्रिज़र्वेटिव्स जिससे आपको एलर्जी हो चुकी है उन तत्वों से निर्मित प्रोडक्ट खरीदने से बचें।

सेल सीजन के दौरान बड़ी बचत करें

फेस्टिवल पीरियड्स या साल के अंत जैसे सीजनल सेल पर नजर रखें। इस दौरान ब्यूटी समेत सभी कैटेगरी पर आपको अच्छे ऑफर मिलते हैं। इस सीज़न के दौरान, लक्ज़री और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी अक्सर छूट दी जाती है, इसलिए यह साल का सबसे अच्छा समय होता है जब आप अंपना पैसा बचा सकते हैं और उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं जिन पर आपकी नज़र थी।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य