Best Location for Valentine’s Day Trip 2023: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना प्यार और उंमग से भरा होता है। फरवरी का महीना कपल्स के लिए तो बेहद ही खास होता हे। 7 फरवरी से ही वैलेंटाइंस वीक (Valentines Week) शुरू हो जाएगा जो 14 फरवरी वैलेंटाइंस डे तक रहेगा। इस हफ्ते में आप भी अपने पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर रहे है और आप बेस्ट लोकेशन की तलाश में है तो इस खबर को ध्यान से पढिएगा। ताकि आपका लाइफ पार्टनर खुश हो जाएं।
वैलेंटाइंस डे ट्रिप 2023 के लिए बेस्ट लोकेशन। Best Location for Valentine’s Day Trip 2023
गुलमर्ग
जम्मू-कश्मीर स्थित गुलमर्ग (Gulmarg) धरती पर स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है। बर्फ से ढके गुलमर्ग में खूबसूरत पठार और घाटियां अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर कर देती हैं। इस हिल स्टेशन को रोमांटिक ट्रिप्स के लिए ही जाना जाता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय भी चल रहा है तो ट्रिप प्लान करने में बिल्कुल देरी ना करें।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में एक या दो नहीं बल्कि अनेक हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं। यहां डलहौजी, शिमला, चंबा, मनाली और धर्मशाला घूमने जाया जा सकता है। रोमांटिक ट्रिप के लिए शिमला (Shimla) को काफी पसंद किया जाता है। शिमला में अक्टूबर से जून के बीच जाना सबसे अच्छा रहता है।
गैंगटोक
सिक्किम (Sikkim) की राजधानी गैंगटोक में सालभर कभी भी जा सकते हैं। यहां घूमने निकलेंगे तो वापस लौटते समय यादों का पिटारा साथ लेकर आएंगे जो जिंदगी भर खजाना बनकर आपके साथ रहेगा। यहां घूमने-फिरने के अलावा चैन से बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने के लिए भी कई जगह हैं।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
कपल वैलेंटाइन डे पर धर्मशाला घूमने जा सकता है। कम बजट और शांत माहौल होने के कारण कपल्स के शिमला-मनाली से अधिक सुकून धर्मशाला में मिलेगा। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए धर्मशाला बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़ें: Esha Deol ने लॉकडाउन फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक
जयपुर, राजस्थान
घूमने के लिए कपल को राजस्थान भी काफी आकर्षित करता है। वैलेंटाइन डे हल्की सर्दी के मौसम में मनाया जाता है। पार्टनर के साथ आप बहुत अधिक सर्दी वाली जगह पर जाने से बचना चाहते हैं तो आप जयपुर घूमने का प्लान बना सकते हे।
गोवा
आप इस वैलेंटाइन डे पर गोवा की ट्रिप का प्लान बना सकते हे। अगर आप गोवा के बीच पर एक बार अपने पार्टनर के साथ पहुंच गए तो बस आपके और उनके चेहरे पर खुशी ही देखने को मिलेगी। आप बीच किनारे अपने पार्टनर के साथ हाथ पकड़ का घूम भी सकते हैं और खूबसूरत नजारे के बीच लंच या डिनर कर सकते हैं।
ऊटी
वैलेंटाइन डे पर कपल ऊटी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। धुंध से ढके पहाड़ और चारों ओर हरियाली, ऊटी की सुंदरता आपको अपना बना लेगी। आप ऊटी में बॉटनिकल गार्डन से लेकर इलायची के बागानों में भी घूम सकते हैं। ऊटी झील के किनारे बैठ कर अपने सोलमेट को खुल कर बता सकते हैं कि आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|