Bhediya BO Collection Day 2: फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट ने मेकर्स के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। वीकेंड़ को फिल्म देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचें, जिसका सीधा फायदा देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। चलिए जान लेते हैं फिल्म ने वीकेंड़ को कितनी कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्निग शोज में जहां दर्शक कम दिखे, वहीं नाइट शोज में थियेटर हाउस फुल रहें। फिल्म ने अब तक 17 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े:- Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में है नए अवसर
धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ रही है। दर्शकों के लिहाज से नेशनल चेंस का ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.48 करोड़ रुपए की कमाई थी तो शनिवार को आंकड़ा बढ़कर 9.57 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। देश में फिल्म की कुल कमाई 17.05 करोड़ रुपए है।
बता दें कि शानदार वीएफएक्स से सजी वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की मेकिंग में 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ‘भेड़िया’में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है।