‘Bhediya’ Opening Day Collection: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रफतार धीमी रही। फिल्म् ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसकी कलेक्शन की उम्मीद काफी कम बताइ जा रही है। वहीं दृश्यम 2 की बात करे तो सातवें का दिन का कलेक्शन भेड़िया के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा है। हालांकि आने वाले वीकेंड में फिल्म भेड़िया की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।
ओपनिंग डे कलेक्शन 12.06 करोड़
60 करोड़ के बजट में बनी भेड़िया ने रिलीज के पहले दिन 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया है। 3 नेशनल चेन- PVR, INOX और Cinepolis ने फिल्म के पहले दिन में 3.58 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है।
दूसरी ओर, दृश्यम 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में लगभग 105 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है। दृश्यम 2 का सातवें का दिन का कलेक्शन भेड़िया से ज्यादा है। सातवें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन करीब 8 करोड़ है। इस हिसाब से दृश्यम 2 दूसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रही है। अजय देवगन की दृश्यम 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर रही।