Big Boss-16 : ‘बिग बॉस 16’ के घर में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। शनिवार के ऐपिसोड़ में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। शनिवार के वीकएंड का वार एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच एक बार फिर घमाशान लडाई देखने को मिल रही है। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बात गाली गलौच तक आ गई। साजिद ने अर्चना के माता-पिता पर कमेंट कर दिया, तो वहीं अर्चना ने भी साजिद को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों की लड़ाई में बिग बॉस तक को बीच में आना पड़ गया। वहीं, अब सलमान खान भी इस लड़ाई में साजिद और अर्चना को फटकार लगाते नजर आएंगे।
प्रोमो में दिखाया गया है कि साजिद खान अर्चना गौतम पर शो में वापसी कपने के लिए रहम की भीख मांगने की बात कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं। इस पर अर्चना साजिद को जवाब देती हैं कि आप तो इतने गिरे हुए हो कि भीख भी नहीं देते हो। सलमान ने साजिद से पूछा कि वे अर्चना का मजाक क्यों उड़ाते हैं। अपने बचाव में साजिद ने कहा कि अर्चना अपने भद्दे कमेंट्स से उन्हें और घर के अन्य सभी कंटेस्टेंट्स को भड़काती हैं। वह उन्हें गलत तरीके से बात करने पर मजबूर करती देती हैं, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
इस लड़ाई पर जब सलमान ने अर्चना के व्यवहार को लेकर क्लास लगाई, तो अर्चना ने उन्हें ही पलटकर जवाब दे दिया। अर्चना ने सलमान को बीच में टोकते हुए कहा, ‘मैं बाहर ना बोलूं, घर पर कुछ ना बोलूं, तो मैं बोलूं क्या, मुझे एक लिस्ट बना के दे दो’। यह सुनते ही सलमान खान अर्चना को चुप करा देते हैं।