Cirkus Collection Day 1: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ढेर हो गई है। दशर्को को फिल्म से जितनी उम्मीदें थी उतनी खरी नहीं उतरी। फिल्म ‘सर्कस’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। लेकिन क्रिसमस 2022 के दौरान फेस्टिव सीजन में रिलीज हुई फिल्म को पहले दिन कुछ खास फायदा नहीं मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसतन कमाई की है।

सर्कस के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 6.35 से 7.35 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि सर्कस की शुरुआत कम से कम 15 करोड़ से ऊपर की रहेगी। फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट के चलते बजट निश्चित ही काफी बड़ा होगा ऐसे में पहले दिन दर्शकों का इतना ठंडा रिएक्शन निराश करने वाला है।

ये भी पढ़ें:- पार्टनर के साथ बना रहे New Year trip का प्लान, तो इन 7 जगहों पर जाएं

अगर फिल्म क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी तो फिल्म का जरूरत से ज्यादा फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो फेस्टिव वीकेंड है और दूसरा यह साल की आखिरी बॉलीवुड फिल्म भी है। ऐसे में इसकी कमाई में काफी मुनाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वहीं इस साल 2022 में रिलीज हई बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बिग स्टार्स की एवरेज कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में सम्राट पृथ्वीराज, थैंक गॉड, विक्रम वेधा और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में बिग स्टार्स तो रहे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं अब ‘सर्कस’ (Cirkus) भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई है।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य