अक्सर लोग फैस पर कई तरह के तेलों का इस्तेमाल करते हैं। आजकल स्किन केयर में तो कई तेलों को फेस सीरम (Face Serum) और एसेंशियल ऑयल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। लेकिन, हमारे घर में ही पाए जाने वाला एक ऐसा तेल भी है जो फैस से दाग-धब्बों (Dark Spots) को हटाने के साथ ही त्वचा को निखारने का काम करता है। जरा सोचिए वो तेल कौनसा हो सकता हे। यह तेल है नारियल का तेल। पर नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाने में सावधानी भी बरतनी जरूरी है क्योंकि ना ये हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और ना ही इसे जरूरत से ज्यादा लगाना चाहिए। इस्तेमाल से पहले जान ले ये बातें

नारियल का तेल

  • नारियल के तेल में लौरिक एसिड पाया जाता है जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को दूर करते हैं।
  • नारियल का तेल त्वचा पर मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की बाहरी परत रिपेयर होती है।
  • अगर आपकी ड्राई या सेंसिटिव स्किन है तो आप नरियल के तेल को अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं।
  • चेहरे पर नारियल का तेल लगाने पर खतरनाक बैक्टीरिया त्वचा से दूर रहते हैं।
  • एंटीऑक्सीडेंट गुणों के चलते नारियल के तेल को चेहरे पर लगाने पर फ्री रेडिकल्स या कहें जीवाणु स्किन पर नहीं घूमते।
  • सूरज की धूप से चेहरे को जो नुकसान होता हैं उसे भी नारियल का तेल दूर करने में कारगर है।
  • आपकी ऑयली स्किन है तो नारियल का तेल आपके स्किन केयर में शामिल होने के लिए ठीक नहीं है। इससे चेहरे के रोम छिद्र बंद होने की संभावना रहती है।
  • धूप से चेहरे पर होने वाले नुकसान के लिए नारियल का तेल लगाया जा सकता है पर इसे सनस्क्रीन के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल ना करें।
  • चेहरे पर लगाने के लिए आप रिफाइंड कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिन में एक बार इसे लगाया जा सकता है। अगर आपको फोड़े-फुंसी होते दिखें तो इसे इस्तेमाल ना करें।

ये भी पढ़ें: पेशावर की एक मस्जिद में बम धमाका, मस्जिद का एक हिस्सा गिरा

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में | शिक्षा समाचार , शहर , bollywood और राजनीति के समाचार at Jhalkokhabar.com

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य