Current Song Copy: आजकल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बोल बाला है। साउथ की अधिकांश फिल्मों ने पूरे भारत में धमाल मचाया और नए रिकॉर्ड कायम किए। इस बीच बॉलीवुड भी कई साउथ फिल्मों की कॉपी कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के गाने ‘करंट’ पर बवाल मच रहा है। फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) के इस गाने को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘सराइनोडु’ (Sarrainodu) के एक गाने की कॉपी बताया गया है।
साउथ की फिल्में अब साउथ तक सीमित नहीं रही है। बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों का क्रेज बढता जा रहा है। लोग भी साउथ फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि जब वहां से कुछ कॉपी करके बॉलीवुड फिल्मों में शामिल किया जाता है तो वह दर्शकों पता चल जाता है।
ये भी पढ़े: आयुर्वेदिक उपायों से त्वचा में बनाएं रखें नमी और निखार
फिल्म ‘सर्कस’ का गाना ‘करंट‘ फुल एनर्जी से भरा गाना है। लेकिन इसके रिलीज के बाद लोगों को लग रह है कि यह अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म ‘सराइनोडू’ के गाने ‘ब्लॉकबस्टर’ का कॉपी है। सोशल मीडिया पर दोनों गाने के बीट्स वायरल हो रहे हैं और लोग इस कॉपी कल्चर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
कॉपी को लेकर फैंस भी गुस्से में नजर आ रहे है। फैंस भी जमकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। फैंस का गुस्सा रोहित शेट्टी पर सोशल मीडिया पर फुट रहा है। एक यूजर का कहना है, ‘पहले फिल्में चोरी करते थे अब गाने करने लगे हैं, लगातार स्तर गिर रहा है।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘खोदा बॉलीवुड, निकला साउथ।’
रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सर्कस’ पुरानी क्लासिक मूवी ‘अंगूर’ की रीमेक है। मशहूर गीतकार, लेखक और फिल्म निर्देशक गुलजार ने शेक्सपियर के उपन्यास ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ के थीम पर ‘अंगूर’ बनाई थी। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।