Deepika Padukone Skin Tips: Deepika Padukone जल्द ही Shah Rukh Khan के साथ जल्द ही मूवी ‘पठान’ (Pathaan) में नजर आएंगी। Deepika Padukone ने हाल ही अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट लाइन भी लॉन्च की है। Deepika Padukone ने इंस्टाग्राम पर अपना एक ग्लोइंग फोटो शेयर करते हुए अपना स्किन केयर के राज शेयर किये है। ऑरेंज जैकेट में उनका क्लोजअप फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दीपिका पादुकोण अपनी ​​फिटनेस को लेकर हमेशा आगे रहती हैं। इसके अलावा वे फेस एक्सरसाइज को लेकर पहले भी कई बार टिप्स दे चुकी हैं। दीपिका ने जो हालिया फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसके साथ उन्होंने अपना स्किन केयर रूटीन भी बताया है।

ये भी पढ़े:- राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले-कड़ी सजा दिलवाएंगे

Deepika Padukone ने अपने फोटो के साथ लिखा है, ‘कुछ इस तरह मैं अपनी स्किन को प्रिपेयर करती हूं। 1. सबसे पहले ठंडे पानी से मुंह धोती हूं। 2. चेहरे पर बर्फ लगाती हूं खुद को जल्दी उठाने के लिए। 3.सूखने तक थपथपाती हूं। 4. हथेली से अश्वगंधा वाला मॉश्चराइजर चेहरे और गर्दन पर लगाती हूं। 5. इसके बाद सनस्क्रीन क्रीम लगाती हू।’ फोटो में दीपिका काफी ग्लोइंग लग रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने अपने ब्यूटी प्रोक्ट्स की भी जानकारी दी है।

दीपिका पादुकोण हाल ही रणवीर सिंह की ​अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ के ट्रेलर में भी दिखी थीं। दीपिका ने हसबैंड रणवीर की फिल्म में स्पेशल डांस नम्बर किया है। रणवीर की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। वहीं, दीपिका की फिल्म ‘पठान’ 2023 में 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य