चेहरे पर ग्लो कैसे करे, जानिए आसान टिप्स

Face Glow Easy Tips: हमारी स्किन काफी संवेदनशील होती है इसलिए उस पर तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्‍ट और केमिकल से भरे हुए प्रोडक्‍ट ना लगाएं तो अच्‍छा है। चेहरे पर हमेशा प्राकृति रूप से बने पदार्थ ही लगाने चाहिए, जिससे स्‍किन को कोई नुकसान ना पहुचे।

प्रदूषण, धूल-मिट्टी, अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स और स्ट्रेस से चेहरे की स्किन ड्राई और डल नजर आने लगती है। इतना ही नहीं त्वचा का ग्लो पूरा गायब हो जाता है, चेहरे पर झुर्रियां और फाइंन लाइंस दिखने लगती है। जानिए चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कुछ आसान टिप्स-

अगर आपके पास स्किन की केयर करने का समय ही नहीं है, तो सिर्फ टमाटर को लेकर अपने चेहरे पर घिस लें और करीब 10 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।

कई बार डेड स्किन की वजह से चेहरे की चमक खो जाती है। इससे बचने के लिए आटे के चोकर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हल्का सा स्क्रब करें। इसके बाद इसे 10​ मिनट के लिए चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।

चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए नींबू और शहद का मिश्रण भी काफी अच्छा माना जाता है। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को ब्राइट करने में मददगार माना जाता है, वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करता है। इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं फिर मुंह को धो लें।

चावल का आटा भी चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार होता है। इसके लिए चावल के आटे को दही में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद मुंह को सामान्य पानी से धो लें। इससे स्किन हाइड्रेट होती है, साथ ही चावल चेहरे के लिए व्हाइटनर का काम करता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।

ये भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2023: जानिए सावित्री व्रत का मुहूर्त, महत्व, तिथि

बेसन एक नैचुरल एक्सफोलिएटर और दूध क्लींजर का काम करता है। घर पर चेहरे में ग्लो लाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। अब इस पेस्ट को 15 मिनट बाद चेहरे से साफ कर लें।

घर पर चेहरे को ग्लोइंग और यंग बनाने के लिए आप एक पका हुआ पपीता लें। इसे मैश कर लें और फिर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। पपीता चेहरे से दाग-धब्बों, एक्ने के निशान मिटाने में सहायक हो सकता है।

आप गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं या फिर कॉटन बॉल की मदद से गुलाब जल को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। गुलाब जल से चेहरे की स्किन हाइड्रेट होगी, त्वचा में नमी बनी रहेगी और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा।

ओट्स एंटी-टैनिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। यह एजेंट स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। आप 2 चम्मच ओट्स लें। इसमें 3 चम्मच दही या दूध मिल लें। अब इस पेस्ट से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से साफ करें। हफ्ते में एक बार ओट्स का इस्तेमाल करके त्वचा को चमकदार और जवां बनाया जा सकता है।

आप घर पर ही शुगर और कॉफी स्क्रबर बना सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच पीसी हुई कॉफी और 1 चम्मच ब्राउन शुगर लें। इसमें नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, धीरे-धीरे से स्क्रबर करें और फिर पानी से धो दें।

 

Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। झलको खबर इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य