Hair Colour Tips: हेयर कलर करवाना आजकल ट्रेंड बन चुका है। लोग अच्छे खासे पैसे खर्च कर अपने बालों को नया रंग देने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी हेयर कलर से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में सुना है? आज हम आपको बता रहे हैं हेयर कलर और डाई के साइड इफेक्ट्स के बारे में-

सांस की तकलीफ

अस्थमा से पीड़ित लोगों को हेयर कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसमें मौजूद परसल्फेट नाम का एक केमिकल अस्थमा को भड़काने का काम करता है। इसके अलावा भी इसमें ऐसे कई केमिकल्स होते हैं, जिन्हें सूंघने से सांस संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

एलर्जी

हेयर कलर और डाई से एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में बिना पैच टेस्ट किए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके शरीर में दाने या खुजली हो सकती है।

कैंसर की संभावना

अमेरिका और यूरोप में बालों में कलर कराने वाले लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए, जिससे यह साफ हुआ कि बालों में कलर लगाने से कैंसर भी हो सकता है। हेयर डाई को कई केमिकल्स मिलाकर तैयार किया जाता है, इन केमिकल्स के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। एक रिसर्च में यह भी सामने आया कि जिन महिलाओं ने 1980 से पहले हेयर डाई का इस्‍तेमाल शुरू किया, उन्‍हें हेयर डाई न लगाने वाली महिलाओं के मुकाबले 30 फीसदी कैंसर होने का खतरा ज्‍यादा था।

बालों का झड़ना

हेयर कलर्स में अमोनिया होता है, जो हमारे बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। बालों में स्थाई हेयर कलर करवाने से बालों का टूटना शुरू हो जाता है। हेयर कलर बालों में होने वाली कमजोरी की वजह बनता है।

 

ये भी पढ़े- विक्की कौशल ने शेयर की बचपन की थ्रौबेक तस्वीर, तस्वीर में लिखा मजेदार कैप्शन

 

बालों की ग्रोथ का रुकना

हेयर डाई में होने वाले कैमिकल्स से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। इन कैमिकल्स से नए बालों का बनना कठिन हो जाता है। इससे बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या सामने आकर खड़ी हो जाती है।

त्वचा को भी हो सकता है नुकसान

हेयर कलर सिर्फ आपके बालों, आंखों और स्कैल्प को ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। हेयर कलर या डाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों के शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा पर खुजली,एलर्जी या काले दाग आदि दिखाई देते हैं।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य