IIFA Salman Khan Ring: Salman Khan मंगलवार को IIFA अवार्ड 2023 के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे हुए थे। IIFA अवार्ड में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी मौजूद थे। ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ग्रे कलर का कोट-पैंट पहने हुए सलमान बेहद डैशिंग लग रहे थे। इस मौके पर सलमान खान हमेशा की तरह अपने हाथ में ब्रेसलेट पहने नजर आए, लेकिन सलमान की उंगली में पहली बार Ring देखी गई। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर दिया है।
सोशल मीडिया पर सलमान खान के अंगूठी पहनने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और यूजर्स इस पर खूब चर्चा भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स को लगा कि कहीं सलमान ने सगाई तो नहीं कर ली, लेकिन जब नोटिस किया कि अंगूठी तो सलमान ने मिडिल फिंगर में पहनी है तो अरमानों पर पानी फिर गया।
सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह ही उनकी इस अंगूठी को भी लकी बताया जा रहा है। अंगूठी को लेकर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा ‘सलमान खान पूरे ही लकी हैं,उन्हें किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है’।
(Photo- Social Media)