शेखावाटी अंचल में सर्दी का यलो अलर्ट जारी, अगले दो दिन चलेगी शीतलहर

Jhunjhunu Weather Update: दिसंबर आधा निकल गया है लेकिन लोगों को जिस तरह की सर्दी की उम्मीद थी, उस तरह की सर्दी अभी तक नहीं पड़ी। अब शेखावाटी में शीतलहर चलने से सर्दी तेज होगी। इस वर्ष अच्छी बरसात होने के साथ यह माना जा रहा था कि सर्दी जल्दी शुरू होगी और देर तक पड़ेगी। दिसंबर का महीना आधे से ज्यादा निकल गया लेकिन अभी तक मौसम में उतनी ठंडक नहीं हुई है। दिन में तो अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में सर्दी का कहर साल के आखिरी दिनों में हावी है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखी जा रही हैं। ऐसे में शीतलहर चलने के बाद राजस्थान में सर्दी तेज होगी। राजस्थान में मुख्य रूप से दिसंबर और जनवरी में ही तेज सर्दी पड़ती है।

राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में बीते कुछ दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान कम हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलेगी। इसके बाद सर्दी अचानक तेज हो जाएग।

ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक उपायों से त्वचा में बनाएं रखें नमी और निखार

राजधानी जयपुर में रविवार सुबह ठंडी हवाओं का असर हावी रहा। वहीं बीते दिन गलनभरी सर्दी रही। बीती रात शनिवार को सबसे कम पारा फतेहपुर का दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा सर्दी का सितम हावी रहेगा। मौसम विभाग के अगले दो दिन तक शेखावाटी में सर्दी बढ़ सकती है।

झुंझुनूं, चूरू, सीकर में शीतलहर का प्रकोप रहने वाला है। सर्दी का ऐसा ही सितम हनुमानगढ़ और अलवर में रह सकता है। मौसम विभाग की और इन सभी इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात को अलवर का पारा 5.4, चूरू का पारा 3.1 , सीकर का 5.5 , जयपुर का 10, श्रीगंगानगर का पारा 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य