राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक पहुंचे यूक्रेन दोनों कीव की सड़कों पर आए नजर

joe biden visit Ukraine: यूक्रेन पर रूस के हमले की पहली सालगिरह से कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) अचानक राजधानी कीव पहुंचे। उनका यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वागत किया। दोनों नेता कीव की सड़कों पर भी देखे गए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) 20-22 फरवरी को पोलैंड का दौरा करने वाले हैं, ताकि वहां अमेरिकी सैनिकों की संख्या में इजाफे को लेकर पोलिश प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविकी से चर्चा की जा सके। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कीव पहुंचकर सबको चौंका दिया। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा, एक साल बाद, कीव खड़ा है और यूक्रेन खड़ा है। लोकतंत्र खड़ा है।

बता दें कि 24 फरवरी को यूक्रेन-रूस युद्ध को एक साल पूरा हो जाएगा। अभी भी ग्राउंड जीरो पर स्थिति खतरनाक बनी हुई हैं। यही वजह है कि जो बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले ही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- UGC NET 2023: यूजीसी नेट एग्जाम 21 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक, दो पारियों में होगा एग्जाम

सोमवार सुबह शहर में एयर सायरन बज उठे। मध्य कीव की कई अहम सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया और मिनी बस और बख्तरबंद गाड़ियों का एक लंबा काफिला सिटी सेंटर की ओर जाते हुए देखा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव में कहा कि यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर का मिलिट्री पैकेज मिलेगा, जिसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाले से कहा, ‘रूस जरूर हारेगा। पुतिन और उनके सहयोगी चाहे जो कर लें. यूक्रेन को जो हथियार चाहिए होंगे, उसको मिलेंगे। कोई समझौता नहीं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा रूस और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यूक्रेन के प्रति अमेरिका का समर्थन प्रदर्शित करने के लिए है। सालभर से चल रही लड़ाई में रूस अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाया है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेन को लगातार अमेरिका और यूरोप से हथियारों की मदद मिल रही है।

 

राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक पहुंचे यूक्रेन दोनों कीव की सड़कों पर आए नजर
image source: social media

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य