Jubin Nautiyal: पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरने से घायल हो गए हैं। ये हादसा गुरुवार की सुबह हुआ था। उन्हें मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सिंगर की कोहनी और रिब्स में फ्रैक्चर आया है। हालांकि बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरने से उनके सिर में भी चोट आई है। बता दें कि जुबिन नौटियाल हाल के दिनों में ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, और ‘बना शराबी’ जैसे पॉपुलर ट्रेडिंग गानों के लिए सुर्खियों में हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल होने के बाद जुबिन के दायीं बांह का ऑपरेशन किया जाएगा। डॉक्टरों ने उन्हें दायीं बांह का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है।

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के फेमस और यूथ के बीच सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं। उनके साथ हुए हादसे की खबर के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में जुबिन का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ है। उन्हें गुरुवार को ही योहानी के साथ सॉन्ग रिलीज इवेंट में देखा गया था।

ये भी पढे:- WhatsApp शुरू करने जा रही है नई सुविधा, जानिए इसके बारे में

जुबिन नौटियाल के गाने फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। अपने गानों के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान कायम की है। लुट गए से लेकर हमनवा मेरे, रातां लंबिया तक जैसे जुबिन के कई गाने हैं, जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने वायरल सॉन्ग ‘मानिके मागे हिते’ भी गाया, जिसे अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। ढेरों हिट नंबर्स दे चुके जुबिन नौटियाल के साथ हुए इस हादसे ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। जुबिन अपने गानों के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य