अपने ब्राउजर में कर लें ये जरूरी सेटिंग, कार से भी तेज भागेगा लैपटॉप कंप्यूटर

Laptop Computer Speed: आजकल सभी लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं पर अक्सर सभी को एक समस्या कभी न कभी जरूर देखने को मिलती है। यह समस्या है स्लो स्पीड। आपने जरूर महसूस किया होगा कि आपका लैपटॉप कभी कभी काफी देर में रिस्पांड करता है। जब आप लैपटॉप पर कोई फाइल ओपने करते हैं या फिर ब्राउजर ओपेन करते हैं तो यह काफी लेट में ओपने होता है।

वैसे तो कंप्यूटर का स्लो होना कई वजह से हो सकता है लेकिन, पीछे की एक बड़ी वजह है हमारे ब्राउजर में भरी हुई जानकारियां। जब हम कुछ भी इंटरनेट के माध्यम से चलाते हैं तो यह ब्राउजर में सेव हो जाती है और यह डेटा धीरे-धीरे हमारे लैपटॉप को धीमा कर देता है।

लैपटॉप की स्पीड को मेनटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप ब्राउजर से कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को टाइम टाइम पर डिलीट करते हैं। इससे पीसी में मौजूद फालतू का डेटा खत्म हो जाता है जिससे सिस्टम की प्रोसेसिंग पावर बढ़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना किसी की मदद के खुद से अपने ब्राउजर को क्लीन कर सकते हैं।

गूगल क्रोम

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ओपने करें और राइट साइड पर टॉप पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक लिस्ट आएगी इसमें आपको More Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप ब्राउजिंद डेटा पर जाएं और ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज और अन्य साइट डेटा के सभी बॉक्स को चेक करें।
  • अब आप उसी बॉक्स में बने टाइम सेक्शन से यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितनी पुरी हिस्ट्री आपको डिलीट करना है।
  • लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप कैशे मेमोरी डिलीट कर रहे हैं तो आल टाइम सेलेक्ट करें।
  • अब लास्ट स्टेप में आप क्लियर डेटा के बटन पर करें।

सफारी

  • अगर आप सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप टॉप पर बने मेन्यू पर क्लिक करें।
  • अब आप हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप उस टाइम को सेलेक्ट करें जितने दिन की हिस्ट्री डिलीट करना है।
  • अब कुछ टाइम के बाद आपका डेटा हिस्ट्री से डिलीट हो जाएगा।

मोजिला फायरफॉक्स

  • अगर आप फायरफॉक्स ब्राउजर चलाते हैं तो दाएं साइड पर बने हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें। के लिए, ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।
  • अब बाएं पैनल में आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा इसे चुनें।
  • अब नीचे कुकीज और साइट डेटा तक स्क्रॉल करें।
  • अब आप कुकीज और साइट डेटा हटाएं वाले बॉक्स को चेक करें, और अब क्लीयर हिस्ट्री पर क्लिक करें।
अपने ब्राउजर में कर लें जरूरी सेटिंग, कार से भी तेज भागेगा लैपटॉप कंप्यूटर
Image Source: Pixabay.com

 

ये भी पढ़े:  व्हाट्सऐप ला रहा है नया फीचर्स, कीप ऑप्शन का धमाकेदार फीचर्स

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य