Arhaan : बेटे अरहान Arhaan को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान न सिर्फ एक साथ दिखाई दिए बल्कि एक-दूसरे को गले भी लगाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं उनके फैंस इन दोनों सितारों को एक साथ देख काफी खुश हैं।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही अलग हो गए हो लेकिन अपने बेटे अरहान (Arhaan) के लिए वह एक साथ खड़े होते हैं। अरहान का दोनों मिल कर ख्याल रखते हैं। इसका एक ताजा उदाहरण हाल में देखने को मिला। जब बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए मलाइका और अरबाज न सिर्फ एक साथ दिखाई दिए बल्कि एक-दूसरे को गले भी लगाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं उनके फैंस इन दोनों सितारों को एक साथ देख काफी खुश हैं।

2017 में हुए दोनों अलग

साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने तलाक ले लिया था। इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं, लेकिन उनका बेटा अरहान खान (Arhaan) आज भी उनके बीच कड़ी बना हुआ है। अरबाज और मलाइका बेटे के लिए एक साथ खड़े होते हैं, चाहे मौका जो भी हो। अरहान इस समय अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वह बीते दिनों छुट्टियों में भारत आए थे, उनकी छुट्टियां खत्म हुई तो एक बार फिर अमेरिका के लिए रवाना हुए। इस दौरान पापा अरबाज और मम्मी मलाइका दोनों ही उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचें।

ये भी पढ़ें: RSMSSB CET 12th 2023 Admit Card Download Link: CET के लिए एडमिट कार्ड जारी, उम्मीदवार ऐसे करे डाउनलोड

वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अरबाज और मलाइका ने दोनों बेटे को अलविदा कहा, इस दौरान मलाइका काफी इमोशनल नजर आ रही थी। बेटे को छोड़ने के बाद अरबाज और मलाइका एक दूसरे के गले मिले। अलग होने के बाद भी मलाइका और अरबाज के रिश्ते में कोई असहजता नहीं नजर आती। दोनों जब भी साथ होते हैं प्यार से मिलते हैं।

 

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at Jhalkokhabar.com

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य