Mother Dairy Price Hike Delhi: मदर डेयरी ने दूध के सभी कैटेगिरी में दामों की बढ़ोतरी की है। Mother Dairyने कहा है कि गाय के दूध और टोकन वाले दूध कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।Mother Dairy ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि किसानों से दूध की खरीद की लागत बढ़ी है। इस वजह से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना मे लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी कंपनी प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है।

ये भी पढ़ें:-भारत में कोरोन का प्रकोप, 8 विदेशी नागरिक पाये गये कोरोना पॉजिटिव

जानिए कीमत

Mother Dairy ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दी है। डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।

पांचवी बार इजाफा किया

Mother Dairy  ने पिछले महीने यानी नवंबर में ही दूध की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये लीटर और भैंस के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। बता दें कि इस साल अभी तक मदर डेयरी ने 5 बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। मदर डेयरी ने पिछली बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी 21 नवंबर की थी। तब दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य