New Year Trip: New Year पर ज्यादातर लोग घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। ये सारी जगहें इतनी रोमांटिक हैं कि आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जो इस नए साल को यादगार बनाएंगी। जिन जगहों के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो सस्ते और अच्छे भी हैं।
पुडुचेरी
नए साल में आप अपने पार्टनर के साथ पुडुचेरी घुमने जा सकते हैं। यहां पर आपको कई हेरिटेज (Heritage) देखने को मिलेंगे। इन जगहों पर आप अपने पार्टनर (partner) के साथ हाथ में हाथ डाले घूम सकती हैं। यह यात्रा बेशक आपकी यादगार होगी।
उदयपुर
आप उदयपुर (Udaipur) भी जा सकती हैं घूमने के लिए। यहां पर आपको नजारे, झील देखने को मिलेगी जो आपके लिए सुकून देने वाला होगा। आप यहां पर रोमांटिक ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं।
ये भी पढें:- जानिए इंटरनेट के माध्यम से पैसे बनाने का आसान तरीका, ये है कुछ आसान टिप्स
मनाली
आप मनाली भी जा सकते हैं घूमने.हिमाचल में शिमला (Shimla), कसोल (kasol) भी घूमने के लिए खूबसूरत जगह हैं, पर नए साल पर अगर कम समय के लिए ट्रिप हैं तो मनाली (Manali) बेस्ट है। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग पैराशूटिंग कर सकते हैं।
केरल
नए साल के मौके पर पार्टनर के साथ केरल (Keral) भी जा सकते हैं। केरल की मुन्नार हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं यह भी रोमांटिक ट्रिप के लिए अच्छा है।
दार्जिलिंग
पार्टनर के साथ दार्जिलिंग से पेलिंग रोड ट्रिप अपने आप में ही रोमांचक अनुभव होगा। उबड़ खाबड़ चट्टानों से भरा रोड, स्टीप टर्न और मोड़ गॉर्जियस वैली और शानदार माउंट कंचनजंगा की शानदार दृश्य दिखाई देंगे।
देहरादून
पार्टनर के साथ जाना है तो आपको देहरादून से नैनीताल रोड ट्रिप करना चाहिए। यह खूबसूरत रास्ता 7 घंटों का है। वाकई में आपको इस रोड ट्रिप में थ्रिलिंग का अनुभव होगा। इस रास्ते से जवाब गुजरेंगे तो खूबसूरत वादियां आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।
तवांग
अगर आप मनाली, शिमला नही जाना चाहते हैं तो आप अरूणाचल की तरफ भी रुख कर सकते हैं। यहां जाकर आपको स्वर्ग जैसी फीलिंग आएगी। तवांग का स्नो फॉल आपका दिन बना देगा। अगर आप हनीमून के लिए तवांग जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां के बुद्दा स्टैच्यू और तवांग मठ देखने के लिए जरुर जाएं। इसके अलावा तवांग में जाकर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी-अच्छी जगह पर खूब मजे कर सकते हैं।