बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर सामने आई हैं। ये खबर जुड़ी है ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’ और कई अन्य शानदार हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) से जुड़ी है, जो इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. फिल्म निर्माता को कल शाम, हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माता को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण ने बताए स्किन के राज, शेयर किया मॉर्निंग लुक

जानकारी के मुताबिक नितिन मनमोहन— ‘फिल्म निर्माता पर इलाज का असर तो हो रहा है, लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके जरीरू पैरामीटर स्थिर हैं। वे अभी भी हमारे साथ हैं।’

 

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य