Pathaan Countdown begins: शाहरुख खान ने ‘पठान’ फिल्म की Countdown शुरू कर दी है। उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ वाला ‘पठान’ का एक नए पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए Countdown यानि उल्टी गिनीती शुरू कर दी है। शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 55 दिन बचे हैं। इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स के 50 साल भी पूरे हो रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ को प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढें:- वंदे भारत ट्रेनों के नए वर्जन में लगाया जाएगा कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, सोकर कर सकेंगे यात्रा
शाहरुख खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “पट्टी बांध ली है..? तो चलें!!! पठान रिलीज होने के 55 दिन बचे है। यशराज फिल्म्स के 50वें साल के साथ पठान का जश्न 25 जनवरी, 2023 को अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।” शाहरुख ने इस पोस्टर वाले ट्वीट में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्रहम और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को भी टैग किया है।
‘पठान’ के पोस्टर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हाथों में बंदूक लिए हुए हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म के कुछ एक्शन सींक्वेस देखने को मिल रहे हैं। फिल्म का यह पोस्टर जेम्स बॉन्ड की किसी फिल्म के पोस्टर से कम नहीं लग रहा है। फैंस पोस्टर पर रिएक्शन दे रहे हैं। दीपिका, शाहरुख और जॉन के लुक की तारीफ कर रहे हैं।