'पठान' ने बनाया नया कीर्तिमान, 500 करोड़ में शामिल

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर घमाल मचा रही है। फिल्म पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया गया है, रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पठान को बॉक्स की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जा रहा है। पठान ने 5वे दिन (Pathan Day 5) नया ​कीर्तिमान रच दिया है। रिलीज के बाद से ही पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। अब फिल्म के पांचवे दिन (Pathan Day 5) के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देख हर कोई दंग रह गया है। पठान में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को YRF प्रोडक्शन ने बनाया है, स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के कैमियो की भी जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही फिल्म 500 करोड़ में शामिल हो गई है।

5 दिन में कमाए 500 करोड़

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान के पांचवे दिन (Pathan Day 5) यानी रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पठान का 5वें दिन (Pathan Day 5) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60-62 करोड़ रुपये के बीच रहने वाला है। जिसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि फिल्म पठान ने केवल 5 दिनों के भीतर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके साथ ही फिल्म ने एक बड़ा कीर्तिमान हांसिल कर लिया है। इससे पहले किसी बॉलीवुड फिल्म को फैंस का इतना प्यार नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: ये जनता की यात्रा बन गई: राहुल

शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस किंग

पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि शनिवार तक वर्ल्ड वाइड 429 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं 5वें दिन (Pathan Day 5) यह आंकड़ा 500 करोड़ के भी पार हो गया है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में पठान के ज्यादातर शो हाउसपुल जा रहे हैं। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिला है।

विरोध के बाद भी कमाई में फर्क नहीं

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान ने न सिर्फ KGF2, WAR, BAAHUBALI 2 का रिकॉर्ड तोड़ा है। बल्कि फिल्म ने सबसे तेज ₹100 और ₹200 करोड़ का कलेक्शन करने का नया रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन इसके बाद भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान के प्रति दीवानगी बढ़ती ही जा रही है, जबकि इस फिल्म का कुछ संगठन रिलीज होने से पहले विरोध कर रहें हैं, जो अभी भी जारी है, पर इसका कुछ ख़ास प्रभाव फिल्म की कमाई पर पड़ते हुए नहीं दिख रहा है।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य