Rajasthan Weather News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का आगमन हो गया है। सर्दी का सीजन आए हुए दो माह बीत गए हैं, लेकिन दिसंबर के महीने में भी ठंड का काफी कम अहसास हुआ है। हालांकि, बीते दो-तीन दिन से मौसम बदल रहा है और शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों में दिसंबर के अंत में सर्दी का अहसास होने लगा हे। आज भी सुबह से राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में सर्द हवा चल रही है। माउंट आबू में तो दो दिन से न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री रिकॉर्ड हो रहा है और बर्फ भी जम रही है।

जयपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। वहीं, मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के उत्तरी भाग में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर व तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में आज सुबह गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर समेत कई जगहों पर कोहरा देखने को मिला। अल सुबह जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कोहरा छाने के साथ सुबह से सर्द हवा चल रही है। जयपुर में भले ही रात का तापमान कल के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13.4 पर पहुंच गया, लेकिन हवाएं चलने से सर्दी कल से भी ज्यादा महसूस हुई।

सर्द हवाओं का ये असर पूरे उत्तर भारत के जिलों में रहा। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़ में तो घने कोहरे के कारण आज लगातार तीसरे दिन भी लोगों को कोल्ड-डे का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों को पिछले 2 दिनों से धूप देखने को नहीं मिल रही। कल गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। राजस्थान के कल चार शहरों में दिन में तेज सर्दी रही। इसमें गंगानगर, हनुमानगढ़ में तो दिन-रात का तापमान केवल 4 डिग्री सेल्सियस तक ही ऊपर-नीचे हुआ। यहां कल पूरे दिन तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। दिनभर घने कोहरे के कारण हाईवे पर गाड़ियां भी धीमी गति से चली।

कोहरे के साथ हवाएं चलने से दिन में भी रात जैसी गलन भरी सर्दी का अहसास हुआ। यही स्थिति पिलानी,चूरू और अलवर में रही। पिलानी में दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जबकि अलवर में 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों के अलावा जालौर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर, बीकानेर, भीलवाड़ा, सीकर समेत कई शहरों में कल दिन का तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य