Raju Theth Murder: राजस्थान में एक बार फिर गैंगवार की बड़ी घटना सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। करीब 3 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपनी गैंग को बढ़ाता जा रहा था। शनिवार सुबह सीकर में सीएलसी कोचिंग के पास चार हथियारबंद बदमाशों ने राजू ठेहट को गोली मार दी और फरार हो गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने पोस्ट में लिखा है कि राजू ठेहट की हत्या हुई है इसकी मैं जिम्मेदारी लेता हूं। साथ ही उसने लिखा है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था।

ये भी पढ़ें:- Harry Potter Tv Series: हैरी पॉटर पर जल्द आएगी टीवी सीरीज
गैंगस्टर राजू ठेहट की गोलीमार कर हत्या, बदमाश फायरिंग कर फरार

पूर्व में राजस्थान में 2 गैंगस्टर के बीच लंबे समय तक वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही थी। आनंदपाल का जून 2017 में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। उसके बाद राजू ठेहट का सीकर और आसपास के इलाकों में दबदबा हो गया था। विभिन्न संगीन अपराधों के कारण को पुलिस ने गिरफ्तार करके राजू ठेहट को गिरफ्तार करके जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया था लेकिन 3 महीने पहले जेल से बाहर आया था।

पुलिस ने पूरे जिले में नाका बंदी कर दी है और चेकिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि राजू ठेहत को अपराधियों ने तीन गोली मारी। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है। अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजू ठेहत की राजनीति में आने के की चर्चा ने पिछले दिनों सुर्खियां बटोरी थी।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य