रश्मि देसाई ने 'बेशर्म रंग' सॉन्ग का किया फुल सपोर्ट, कहा- फैंस कला का समर्थन करें

Rashami Desai Support Besharam Rang: फिल्म पठान को सब जगह सुर्खियों में बनी हुई है, ना सिर्फ इसकी स्टार कास्ट को लेकर बल्कि हाल ही में रिलीज हुए इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर फिल्म पठान ट्रोलर्स के निशाने पर है। हालांकि, इस फिल्म और इस गाने को सपोर्ट करने वालों की कमी भी नहीं है। हाल ही में टेलीविजन की अदाकारा रश्मि देसाई ने फिल्म के गाने और इसके एक्टर्स को फुल सपोर्ट किया।

एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई से बेशर्म रंग पर मचे बवाल को लेकर सवाल पूछा गया कि जिस तरह से शाहरुख और दीपिका के गाने पर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है उस पर आप क्या कहना चाहेंगी? तो इसका जवाब देते हुए रश्मि ने कहा कि, “यह एक फिल्म है यह कोई व्यक्ति या उसका व्यक्तित्व नहीं है। ये दीपिका या शाहरुख नहीं है। यह एक कैरेक्टर है जो वह निभा रहे हैं और लोगों को यह समझना चाहिए कि यह आर्टिस्ट हैं, जो अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और हमें उसकी सराहना करनी चाहिए”।

ये भी पढ़ें:- ‘बेशरम रंग’ पर मिलिंद सोमन ने दिया रिएक्शन, याद आया न्यूड फोटोशूट विवाद

रश्मि ने यह भी कहा कि मैंने आज तक दीपिका पादुकोण को इस तरीके के कपड़े पहने नहीं देखा. यह एक कैरेक्टर है, जिसका प्रदर्शन वो कर रही हैं और फैंस को उनकी कला का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर चीज पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है। यह फिल्में ही है जो आपको सपने दिखाती हैं। दुनियाभर की कई सारी चीजें दिखाती है। एक नई आशा देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतना भी मत करो कि यह चुभ जाए।

इससे पहले रश्मि देसाई अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर छा गई। ट्रोलर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे है। शुक्रवार को मुंबई में ग्रेजिया यंग फैशन अवॉर्ड अवार्ड शो हुआ, जहां रश्मि देसाई ब्लैक कलर की आउटफिट पहने नजर आईं। उन्होंने अपने बालों में चोटी बनाकर गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहने हुए थे और उनकी ड्रेस फ्रंट से बहुत रिवीलिंग थी, जिसे खुद वे हाथ से कवर करती हुई नजर आई थी।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य