Richa Chadha Tweet Galwan: Richa Chadha के ‘Galwan’ ट्वीट पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफीफिल्म एक्टर्स का विवादों से नाता बना रहता है. कई बार एक्टर्स ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि वह लोगों की भावनाएं आहत कर देता है. ऐसा ही कुछ Richa Chadha के सेना पर किए गए ​ट्वीट से हुआ है. दरअसल, बवाल तब शुरू हुआ जब ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की बात पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, ‘गलवान हाय कह रहा है’. बवाल बढ़ते ​देख अब ऋचा ने लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखकर माफी मांग ली है. ऋचा का ने ​द्विवेदी की बात को शेयर करते हुए कमेंट किया है. Richa Chadha के इस ट्वीट के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है और यह राजनीतिक एंगल भी ले चुका है. भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने ऋचा को अपना बयान वापस लेने के लिए कहा है. वहीं, आम लोगों को भी लग रहा है कि ऋचा ने इस ट्वीट के जरिए सेना का अपमान किया है.

 

Richa chadha, Richa chadha tweet, indian alrmy, galvan valley, china border, richa chadha news, bollywood news hindi, गलवान घाटी, ऋचा चड्ढा, भाजपा, उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना, बॉलीवुड न्यूज

(ऋचा चड्ढा ट्विटर)

द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. इस पर ऋचा ने लिखा था, ‘गलवान हाय कह रहा है’. उनकी इस बात ने लोगों का दिल दुखा दिया था और उन्हें भारत विरोधी कहा जाने लगा था. यह भी कहा जा रहा था कि वे सेना का सम्मान नहीं करती हैं. साथ ही वे भारतीय सेना का मजाक बना रही हैं. बढ़ते विरोध के बाद अब ऋचा ने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी है.

Richa chadha, Richa chadha tweet, indian alrmy, galvan valley, china border, richa chadha news, bollywood news hindi, गलवान घाटी, ऋचा चड्ढा, भाजपा, उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना, बॉलीवुड न्यूज

(​ऋचा चड्ढा ट्विटर)

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य