rpsc mains 2021 marks release

RPSC RAS Main 2021 Update: RPSC ने RAS Mains के मार्क्स रिलीज कर दिये है। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने State and Subordinate Services Combined Competitive Mains Exam 2021 के मार्क्स रिलीज कर दिए गए हैं। अब आरएएस मुख्य परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढे:- Pathaan Countdown begins: ‘पठान’ के नए पोस्टर में दिखा दीपिका, जॉन का एक्शन लुक, शाहरुख खान ने शुरू किया Countdown

आरपीएससी आरएएस मेंस 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 04 अगस्त, 2021 को शुरू हुआ था। उम्मीदवारों के पास 02 सितंबर, 2021 तक अपना आवेदन जमा करने का मौका दिया गया था। आरएएस प्रीलिम्स 2021 का आयोजन 19 नवंबर, 2021 को किया गया था। इसके बाद प्रीलिम्स राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना था। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मेंस परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 के महीने में किया गया थी। इसके बाद, आयोग ने 30 अगस्त, 2022 को आरएएस मेंस 2021 का परिणाम घोषित किया था। वहीं अब अंक भी रिलीज कर दिए गए हैं।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य