सेल्फी के चौथे दिन का कलेक्शन हुआ धडाम, फैंस हुए निराश

Selfiee Box Office Collection: अक्षय कुमार की सेल्फी का सोशल मीडिया पर रिलीज से पहले गानों और ट्रेलर का प्रमोशन देखने को मिल रहा था। अब फ्लॉप फिल्मों में गिनती होती नजर आ रही है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद बुरा होता दिख रहा है। दरअसल, तीन दिनों में जहां फिल्म ने 10.30 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं चौथे दिन का कलेक्शन हुआ धडाम, जो कि फिल्म की कास्ट ही नहीं फैंस को भी निराश करने वाला है।

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी, पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई है, जिसका वीकेंड कलेक्शन सामने आया था। वहीं फिल्म ने वीकेंड पर 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 1.25 करोड़ की कमाई की है, जो कि बाकी तीन दिन के मुकाबले में काफी कम है। इस आंकड़े को देखने के बाद फिल्म के फ्लॉप होने की आशंका बढ़ती जा रही है। हालांकि पठान के सामने कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बुरी तरह फ्लॉप हो रही है। वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म मैं झूठी तू मक्कार का क्या होता है ये देखने लायक होगा।

राज मेहता द्वारा निर्देशित सेल्फी, 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार ने विजय कुमार नाम के एक काल्पनिक एक्टर की भूमिका निभाई है, जो कि एक सेल्फी को लेकर इमरान हाशमी द्वारा एक आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ टकरा जाता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा डायना पैंटी और नुसरत भरुचा भी नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म के गाने मैं खिलाड़ी और कुड़िये नी तेरी सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य