दंगल की छोटी बबीता फोगाट याद है, अब दिखती है हॉट और ग्लैमरस

Suhani Bhatnagar Hot Look: बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ की छोटी बबीता फोगाट याद है। सुहानी भटनागर ने बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। ना सिर्फ फैंस ने इनके किरदार को पसंद किया, बल्कि इनकी क्यूटनेस ने भी बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन अब यह चाइल्ड आर्टिस्ट बहुत बड़े हो गए हैं। तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर से।

देखिए बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर की हालिया तस्वीर पर, जिसमें वह सी ग्रीन कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि यह वही लड़की है जो फिल्म दंगल में अखाड़े में बड़े-बड़े लोगों को धोबी पछाड़ देती नजर आई थी।

ये भी पढ़ें:- पहले ही दिन ढेर हुई रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’, जानिए ​बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

(image source: @Suhani Bhatnagar)

जिसमें ब्लू कलर की ड्रेस और शॉर्ट हेयर में सुहानी भटनागर बेहद ही प्रिटी लग रही हैं। इस तस्वीर पर को कितने भी गौर से देखेंगे, बचपन की बबीता को पहचानने में पसीने छूट जाएंगे।

(image source: @Suhani Bhatnagar)

आपको बता दें कि सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आई फिल्म दंगल के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसमें उन्होंने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। लोगों को यह छोटी बबीता बेहद पसंद आई थी। आप देख सकते हैं अभी अब बच्ची कितनी बड़ी हो गई है। ग्रे कलर के टॉप और जींस में सुहानी बेहद खूबसूरत लग रही है। फिल्म दंगल के बाद सुहानी भटनागर ने भले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो लेकिन सेलिब्रिटीज़ के बीच वो आज भी एक्टिव हैं।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य