Mahima Chaudhry: महिमा चौधरी कैंसर से जंग जीतने के बाद फिर से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर करने जा रही हैं। साल 2016 में रिलीज डार्क चॉकलेट के बाद अब महिमा चौधरी अनुपम खैर स्टारर फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही महिमा चौधरी कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी में भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

महिमा चौधरी के लिए बीते कुछ साल काफी संघर्ष से भरे रहे हैं। महिमा कैंसर से जूझती रहीं। अब महिमा ने कैंसर को मात देकर हजारों लोगों के लिए उम्मीद कायम की है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने अपने संघर्ष की दास्तां शेयर की है। महिमा ने बताया कि मेरे लिए यह काफी मुश्किल रहा है। मैं हमेशा ऐसा दिखाने की कोशिश करती थी कि मैं एक बहादुर महिला हूं।

लेकिन मैं अंदर से डरी हुई थी। कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने को लेकर महिमा ने बताया कि मैं अपने बालों को बिग से छुपाया करती थी। कठिन दौर में महिमा ने अपने आस-पास के लोगों से प्रेरणा ली और एक उम्मीद कायम रखी। महिमा ने खुद को एक मजबूत महिला के तौर पर साबित किया है। बीते साल अनुपम खेर ने महिमा के कैंसर की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार के शिवाजी महाराज के रोल से खुश होकर अजय देवगन ने कहीं दिल की बात

वीडियो साझा कर दी थी जानकारी

अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा कर बताया था कि जब उन्होंने फिल्म ‘द सिग्नेचर’ के लिए महिमा से संपर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली कि वे कैंसर से पीड़ित हैं। इसके बाद अनुपम भावुक हो गए थे और महिमा को अपना हीरो बताया था। परिवार-रिश्तेदारों और सभी की दुआ से महिमा ने कैंसर से जंग जीत ली है। अब महिमा एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। महिमा जल्द ही अनुपम खेर की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

 

 

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य