CM Manohar Lal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के काफिले की एक तेज रफ्तार कार ने शनिवार की देर शाम पंजाब के अमृतसर के क्वींस रोड पर ड्यूटी कर रही एक महिला कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तुरंत जख्मी महिला कांस्टेबल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े:-  सलमान खान ने शेयर की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म की फोटों, ईद पर होगी रिलीज

पुलिस के आला अधिकारी हादसे की जानकारी देने से बचते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का काफिला को निकलवाने के  लिए क्वींस रोड पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जैसे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का काफिला क्वींस रोड पर पहुंचा तो काफिले की एक तेज रफ्तार कार ने महिला कांस्टेबल को अपनी चपेट में ले लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री का काफिला रोका नहीं गया और इसके बाद घायल महिला कांस्टेबल को पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य