Valentine Day 2023 Gift: वैलेंटाइन डे ए​क दिन बाद आने ही वाला है और ऐसे में अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट ढूंढना काफी मुश्किल है। आज हम कुछ शानदार गिफ्ट्स आइडिया लेकर आए हैं, जो आप अपने लव वन को दे सकते हैं। जिन्होंने अभी तक अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट्स की कोई प्लानिंग नहीं की है। ऐसे में अगर आप भी अपने लाइफ पार्टनर या फिर लव वन को खुश करना चाहते हैं और उन्हें कुछ तोहफे में गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बढ़िया गिफ्ट बताने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं उन 7 गिफ्ट्स की लिस्ट–

एथनिक चिकनकारी कुर्ता और लहंगा

अपने पार्टनर को एक एथनिक कुर्ता गिफ्ट में देना, विशेष रूप से जो वर्तमान में चिकनकारी लखनवी की तरह ट्रेंड में है, हमेशा एक अच्छा विचार है, खासकर जब आपके पास चुनने के लिए ऐसी वैरायटी हो। आप अपने मनचाहे कलर और पैटर्न में सही कुर्ता पाने के लिए Fabindia, Pantaloons और Lifestyle जैसे ब्रांडों से इन्हें खरीदना चुन सकते हैं।

ग्रीटिंग कार्ड व रेड रोज

वैलेंटाइन्स डे के दिन आप अपनी फिलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए अपने पार्टनर को ग्रीटिंग कार्ड देने के साथ रेड रोज और चॉकलेट्स सब साथ में दे सकते हैं। वहीं बात करें गिफ्ट कार्ड की तो ये अलग-अलग प्रिंट और टेक्स्ट पेज के साथ आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इस ग्रीटिंग को गिफ्ट करके आप वैलेंटाइन्स डे को ज्यादा खास और यादगार बना सकते हैं।

लव कार्ड

लव कार्ड वैलेंटाइन के मौके पर अपनी भावनाओ को व्यक्त करने का माध्यम होते है। वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर को लव कार्ड देकर यह व्यक्त कर सकते है की आप उनसे कितना प्यार करते है। साथ ही आपके जीवन में आपके जीवनसाथी की अहमियत दर्शाने के लिए भी यह बेहतर जरिया है। आप चाहे तो आपने पार्टनर की विशेषताओं को भी इस कार्ड में लिपिबद्ध कर सकते है।

हैंडबैग

एक्सेसरी-लवर पार्टनर्स के लिए, क्लासिक हैंडबैग से ज्यादा खास कुछ नहीं है। उन लोगों के लिए जो अपनी छोटी सी दुनिया को अपने साथ ले जाना पसंद करते हैं, टोट बैग निश्चित रूप से एक बेशकीमती चीज है। आप किसी बी-टाउन फीमेल स्टार की क्लोसेट को उसके बिना नहीं देख पाएंगे। हाईडिजाइन, एलन सोली, लैवी, वैन ह्यूसेन जैसे ब्रांडों के टोट्स, स्लिंग्स, क्लच और अन्य में से चुनें और शॉपर्स स्टॉप या लाइफस्टाइल स्टोर से और भी बहुत कुछ आप ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: Beauty Shopping Tips: फैमस मेकअप प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते समय करते समय इन जरूरी चीजों का ध्यान रखें

लग्जरी परफ्यूम

लक्ज़री परफ्यूम आपके वैलेंटाइन के लिए एक क्लासिक गिफ्ट है! हर कोई एक अच्छी फ्रेग्रेन्स को पसंद करता है. शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल में उपलब्ध बरबेरी, केल्विन क्लेन, एलिजाबेथ आर्डेन और कई अन्य लक्ज़री परफ्यूम ब्रांडों से आप अपने पार्टनर के लिए लक्ज़री परफ्यूम चुन सकते हैं।

कैंडल्स

एक अच्छा परिवेश बनाने के लिए सुगंधित कैंडल से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता। घर के कमरे में चारों तरफ वेनिला या रोज के सुगंध वाला केंडल लगाएं और मन को शांत करें. इसका जादू आपके पार्टनर पर तुरंत चलेगा। सुगंधित कैंडल्स आपको स्ट्रेस व तनाव से भी दूर रखते हैं। इससे रात में अच्छी नींद भी आती है। वैलेंटाइन डे पर ये आपके पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है।

हाई हील्स

ख़ास मौको पर लड़कियों को हाई हील्स पहनना पसंद होता है साथ ही विभिन मौकों पर हाई हील्स पहनना लड़कियों की पहली पसंद होती है। ऐसे में वैलेंटाइन के मौके पर अपनी पार्टनर को आप हाई हील्स गिफ्ट कर सकते है। बाजार में अलग-अलग प्राइस रेंज में हाई हील्स उपलब्ध है ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार कोई अच्छा सा पेअर चुनकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।

ज्वेलरी

इस वैलेंटाइन के मौके पर आप अपनी प्यार की निशानी के रूप में अपने पार्टनर को कुछ ख़ास ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते है। अपनी पार्टनर की पसंद के अनुसार आप रिंग, नेकलेस या ब्रेस्लेट जैसी ज्वेलरी से अपने पार्टनर को खास सरप्राइज दे सकते है। यह गिफ्ट आपके पार्टनर को आपके प्यार की याद दिलाता रहेगा।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

 

 

 

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य