अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय कुमार ने महेश मांजरेकर की फिल्म ‘Vedat Marathe Veer Daudle Saat’ की शूटिंग शुरू कर दी है। मराठी में बन रही यह फिल्म अक्षय की डेब्यू फिल्म होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार वीर शिवाजी की भूमिका अदा करेंगे।
फिल्म का लुक सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार के सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और गले में माला लटकाए हाथों में तलवार लिए क्षत्रपति शिवाजी महाराज बने हुए हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की है।
ये भी पढे:- सर्दी शुरू होने पर बच्चें हो जाएं बीमार, तो इन 8 बातों का रखें ख्याल
अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘आज मराठी फिल्म Vedat Marathe Veer Daudle Saat की शूटिंग कर रहा हूं। जिसमें क्षत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाउ से आर्शीवाद से मेरा प्रयास करूंगा। आर्शीवाद बनाए रखिएगा।’
यह फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मराठी के साथ तमिल, हिंदी और तेलगु भाषा में भी इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है।
जिसमें अक्षय कुमार क्षत्रपति शिवाजी की पूरी पोशाक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीछे जय शिवाजी, जय भवानी के नारे सुनाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने भी वीडियो के कैप्शन में यही लिखा है। फिल्म में जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मड़के, हार्दिक जोशी समेत कई बड़े एक्टर्स मौजूद रहेंगे। इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म रामसेतु में नजर आए थे।