Vicky Kaushal New Post: विक्की कौशल ने अपने अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपने बचपन की थ्रौबेक तस्वीर शेयर की है। विक्की कौशल की इस तस्वीर को देखकर फरहान अख्तर और राधिका आप्टे को भी प्यार आ गया। विक्की कौशल ने ‘मसान’, ‘राजी’, ‘उरी :द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘सरदार उधम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है। विक्की जल्द ही रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आने वाले हैं। अपने फिल्म के प्रमोशन में विक्की जुटे हुए हैं।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रौबैक तस्वीर शेयर की है। बचपन की इस तस्वीर में विक्की स्टेज पर बीच में पीछे डांस पोज में हैं, जबकि उनके आस—पास लड़कियां डांस कर रही हैं। अपनी इस तस्वीर को शेयर कर विक्की ने मजेदार कैप्शन लिखा ‘बैकग्राउंड में डांस करने का बहुत एक्सपीरिएंस है लाइफ में’।
ये भी पढ़े:-आजाद सिंह बनाएगे सिर पर फुटबॉल रख साइकिल चलाने का नया रेकॉर्ड
विक्की कौशल के इस फोटो और कैप्शन पर फैंस और सेलेब्स जमकर तारीफ करते हुए रिएक्ट कर रहे हैं। फरहान अख्तर, राधिका आप्टे ने प्यार जताया तो एक फैन ने लिखा ‘लेकिन अब आप एक सुपरस्टार हैं सर’।
विक्की कौशल की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 16 दिसंबर 2022 को स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं। कियारा फिल्म में विक्की की प्रेमिका तो भूमि पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ‘गोविंदा नाम मेरा’ शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी है और फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शऩ हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है।