Esha Deol ने लॉकडाउन फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक

Esha Deol ने धूम, काल, नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया है। धूम उनके करियर बडी फिल्म रही है।

धूम फिल्म सुपरहिट रही थी और ईशा देओल को इस फिल्म के लिए याद भी किया जाता है। 

ईशा देओल ने एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह बाइक के साथ नजर आ रही हैं।

ईशा देओल ने इसे अपनी फेवरिट फोटो बताया। ईशा ने लिखा कि यह फोटो लॉकडाउन के दौरान शूट की गई थी।

ईशा देओल ट्रायम्फ की बाइक पर नजर आ रही है। ईशा की फोटो देख फैंस को धूम की याद आ गई।

ईशा देओल ने 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।

ईशा देओल 2012 में भरत तख्तियानी से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं।

ईशा देओल 2022 में वेब सीरीज रुद्र में नजर आई थी। जल्द ही ईशा नई वेब सीरीज में नजर आने वाली है।

ताजातरीन खबरें और वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करे।

Arrow