इस देश के राष्ट्रपति को 600 बार से ज्यादा मारने की हुई कोशिश

By Jhalkokhabar

दुनिया में एक ऐसे राष्ट्रपति भी हुए हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि उनको 600 से ज्यादा बार मारने की कोशिश की गई। लेकिन हर बार वो बच निकले।

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि Cuba के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो (Fidel Castro) थे। फिदेल कास्‍त्रो के जीवन के कुछ इंटरेस्टिंग किस्सों के बारे में जानते हैं।

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो को जहरीले सिगार से लेकर विस्फोटक सिगरेट तक ना जाने कितने तरीकों से मारने की कोशिश की लेकिन वो कभी सफल नहीं हुए।

फिदेल कास्‍त्रो का जन्म 13 अगस्त, 1926 को क्यूबा के बिरान में हुआ था। तख्तापलट करके फिदेल कास्‍त्रो के हाथों में क्यूबा की सत्ता आई थी।

फिदेल कास्‍त्रो को कम्युनिस्ट क्यूबा का जनक कहा जाता है। साल 1959 में फिदेल कास्‍त्रो ने क्यूबा में तख्तापलट किया था। इसके बाद से वो लगातार 2008 तक शासन करते रहे।

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने लंबे समय तक फिदेल कास्‍त्रो को मारने की कोशिश की लेकिन हमेशा फेल रहीं। 

उनके 35 हजार महिलाओं से संबंध थे। यह सिलसिला करीब 4 दशक तक चलता रहा। करीब 49 साल तक उन्होंने क्यूबा पर राज किया।

साल 2008 में क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्‍त्रो ने सत्ता की चाबी अपने भाई को सौंप दी थी। 90 साल की उम्र में उनकी स्वाभाविक मौत हो गई थी।

Thanks  For  Watching

Arrow