Wedding Planning App: शादियों का सीजन आ पहुंचा है। यदि आपके घर—परिवार में कोई विवाह है तो तैयारियों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो शादी की तैयारी में आपकी मदद कर सकते हे।
Wedding Invitation Card Maker
अगर किसी खास दोस्त या रिश्तेदार के लिए निमंत्रण पत्र खुद डिजाइन करना चाहते हैं तो वेडिंग कार्ड मेकर काम आ सकता है।
HealthifyMe
अगर आपकी खुद की शादी है और तैयारियों के चलते फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहें। फिटनेस ऐप व्यायाम में आपकी मदद कर सकता है।
Mint
यह बजट और ट्रेक बिल ऐप है। आपको पता होना चाहिए कि शादी की तैयारी में कहां कितना पैसा खर्च किया जा सकता है। इस ऐप में वितीय लेखे—जोखे के साथ विभिन्न प्रकार के बजट दिए गए है।
Trello
अगर आप अपनी चीजों एवं रिकार्ड को व्यवस्थित रखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने काम की लिस्ट को व्यवस्थित रख सकते हैं। यह ऐप कार्ड आधारित इंटरफेस है जोकि कैलेंडर फीचर और प्रतिदिन के शेड्यूल को निर्धारित करने की सुविधा देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप दूसरे लोगों को जोड़ सकते हैं। अपने काम को आसानी से संपादित कर सकते हैं, तालमेल बना सकते हैं और अपने प्लान के बारे में बात कर सकते हैं।
यह प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके आप जांच सकते हैं कि कार्ड या कैटेगरी के अंतर्गत कैसे दूसरे लोग पिन करते हैं। यह ऐप्स पारंपरिक वैवाहिक ऐप्स की तरह काम नहीं करता बल्कि यह आपकी शादी के रूझान और दूसरी वैवाहिक चीजों की प्लानिंग के बारे में जानने का बढि़या और महत्वपूर्ण साधन है। इसपर आप वैवाहिक कपड़े, निमंत्रण-पत्र, केक, साज-सज्जा आदि की जानकारी ले सकते हैं।
ShaadiSaga
अगर आप अपनी शादी की वेबसाइट तैयार करवाने में रुचि रखते हैं पर इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। शादीसगा इस काम में आपकी मदद कर सकती है। यह आपके विवरण और जानकारियों को दूसरों तक पहुंचाने, विवाह निमंत्रण-पत्र सहित, में आपकी सहायता करती है। आप इस वेबसाइट पर उपलब्ध अनेक डिजाइनों में से अपनी पसंद का डिजाइन चुन सकते हैं। उसपर अपना विवरण डाल सकते हैं जिसे वेबसाइट स्वयं तैयार करती है। आप इससे शादी की ऑनलाइन वेबसाइट और स्मार्टफोन ऐप भी बना सकते हैं।