Winter Home Care Tips 2022:  सर्दी शुरू हो गई है। यह समय है घर को ठंड के लिए तैयार करने का, ताकि इस मौसम मे आपको घर में सुकून और आराम मिल सके। विंटर के लिए घर को तैयार करते समय आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि बिजली की खपत भी कम हो।

घर के खुले हिस्सों को बंद करे

घर की ऐसी जगह जो खुली है उन्हें सर्दी के मौसम में बंद कर दें। इन हिस्सों को कवर करने के लिए आप लाइट कलर की शीट को प्रयोग करे। खिड़कियां और दरवाजे को कवर करने के लिए भी हल्के रंग की शीट लगाएं।

एक्स्ट्रा लेयर

फर्श पर इन​ दिनों एक्स्ट्रा लेयर लगाएं। पूरे घर में आप नर्म और गर्म कालीन बिछाएं। इससे हीटर का प्रयोग कम होगा।

 

ये भी पढ़े:- IIFA अवार्ड में Salman Khan के फिंगर में नजर आई अंगूठी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

 

फर्नीचर बदलें

सोफा और बेड में बदलाव लाकर भी घर को सर्दी के लिए तैयार कर सकते है। सैफा और ब्रेड पर आप गर्म कपड़ा बिछा सकते है।

दिन के समय पर्दे खोलें

रात में खिड़की और दरवाजों पर पर्दे लगाकर रखें। ये घर को गर्म रखने में मदद करेंगे। पर्दे दिन में तब हटाएं, जब धूप में तेजी आ जाएं। इससे घर कें अंदर गर्मी बढ़ेगी।

कैंडल जलाएं

कैंडल्स आपके घर को न केवल सुंदर लुक देती है, बल्कि सीमित लगह पर गर्माहट भी बढ़ाने का काम करती है। रात के समय में जब परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठें या कॉफी टाइम पर कैंडल जलाएं। सोफे की सेंटर टेबल पर भी कैंडल जला सकते है।

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य