Xiaomi 13 Pro इंडिया में लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

Xiaomi 13 Pro Launched: शाओमी ने अपने 3 नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रहे है। इसके सबसे महंगे वैरिएंट Xiaomi 13 Pro की कीमत और खास फीचर्स आपके होश उड़ा देगी।

Xiaomi ने बार्सिलोना में MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) 2023 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च कर दिया है। शाओमी Xiaomi के नए स्मार्टफोन को बनाने के लिए शाओमी ने जर्मनी की कैमरा निर्माता Leica के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि शाओमी का यह दूसरा फ्लैगशिप फोन है जिसके रियर कैमरे के लिए ‘Leica’ लेंस का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन पिछले साल लॉन्च हुआ Xiaomi 12S को चीन के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन 2023 में कंपनी ने इस ट्रेंड को बदला है और Xiaomi 13 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

कीमत

Xiaomi 13 Pro की कीमत EUR 1,299 (1.13 लाख रुपये) है। बीते साल दिसंबर में Xiaomi 13 Pro CNY 4,999 (यानी कि लगभग 60,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर चीनी मार्केट में एंट्री की थी। यह कीमत बेस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वर्जन है।

Xiaomi 13 Pro के अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने ग्लोबल मार्केट में दो और फोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite को पेश किया है। Xiaomi 13 की कीमत EUR 999 (87,585 रुपये) और Xiaomi 13 Lite की कीमत EUR 499 (43,748 रुपये) है।

भारतीय मार्केट के लिए कीमत की जानकारी अभी तक साझा नही की है। Xiaomi 13 Pro की भारत में कीमत का जल्द ही पता चलेगा।

 

ये भी पढें:- अपने ब्राउजर में कर लें ये जरूरी सेटिंग, कार से भी तेज भागेगा लैपटॉप कंप्यूटर

Xiaomi 13 Pro इंडिया में लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

खास फीचर्स

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में सोनी IMX989, एक इंच सेंसर मिलता है। इस सेंसर को इससे पहले Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन में भी दिया गया है। शाओमी का कहना है कि कंपनी ने प्राइमरी कैमरा पर Leica Vario-Summicron Lens (23mm) सेंसर दिया है जो ज्यादा स्टेबल फोटो के लिए HyperOIS के साथ आता है। तीनों रियर कैमरा Night Mode में पोर्ट्रेट सपोर्ट करते हैं। प्राइमरी कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

इसके अलावा शाओमी 13 प्रो में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी है जो 75mm Leica floating टेलिफोटो लेंस और OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 14mm Leica Lens सिस्टम के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। शाओमी के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज है और तीसरे वेरिएंट में 512GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 4820mAh की बैटरी दी गई है। फोन MIUI 14 पर चलेगा।

स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटमस (Dolby Atmos) सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। शाओमी 13 प्रो को सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Jhalkokhabar.com पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Jhalkokhabar.com पर|

स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य
स्वस्थ रहने के 9 मंत्र, जो बदल देगे आपका जीवन Papmochani Ekadashi Mantra: पापमोचनी एकादशी पूजा के लिए विशेष मंत्र दिनचर्या को रखें संयमित रहेंगे निरोगी और खुश Esha Deol ने लॉकडाउन ​फोटो अब की शेयर, स्टाइलिश लुक Budget के बारे में कुछ रोचक तथ्य